14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में पर्चा चिपकाकर शिक्षकों एवं परिचारियों से मांगी रंगदारी

जिले के सहियारा थाने के पुरनहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दीवार पर कंप्यूटराइज्ड अक्षरों में लिखा पर्चा चिपकाकर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परिचारियों से दो-दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है.

सीतामढ़ी. जिले के सहियारा थाने के पुरनहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दीवार पर कंप्यूटराइज्ड अक्षरों में लिखा पर्चा चिपकाकर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परिचारियों से दो-दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. घटना के बाद से उमावि, पुरनहिया समेत अन्य हाइस्कूलों के भी शिक्षकों एवं परिचारियों में दहशत का माहौल है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा के अनुसार विद्यालय के शिक्षक व अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी सोमवार को सुबह नौ बजे के आसपास विद्यालय पहुंचे. देखा विद्यालय भवन के मुख्यद्वार के चार पिलरों पर पर्चा चिपका हुआ है. जिसपर दो सितंबर को दो बजे तक दो-दो लाख रुपये लेकर विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक-शिक्षका एवं कर्मियों को एक साइकिल दुकान के आगे आने को कहा गया है. सभी को रुपये के बंडल पर अपना नाम लिखकर देने को कहा गया है. नहीं देने वालों को गोली मारने व परिजनों को दिक्कत देने की चेतावनी दी गयी थी.

सूचना के बाद विद्यालय में ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. पर्चा को देखने के बाद ग्रामीण भी दहशतजदा दिखे. छात्र-छात्राओं का भी विद्यालय आने का सिलसिला शुरू हो गया. प्रधानाध्यापक ने इस घटना की सूचना सहियारा थाने को दी. थाना के एएसआइ विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे. चिपके पर्चे समेत आठ-नौ पर्चों को जब्त किया. प्रधानाध्यापक ने स्थानीय पुलिस समेत उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर घटना से अवगत कराया है.

कोट-

घटना की सूचना मिली है. इसमें कोई असामाजिक तत्व साजिश के तहत दहशत फैलाना चाहता है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर असामाजिक तत्वों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष, सहियारा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें