बेलसंड की पूर्व विधायक पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी सीओ को जान मारने की धमकी, जदयू नेता समेत 350 अज्ञात पर प्राथमिकी सीतामढ़ी.बेलसंड की पूर्व विधायक सुनीता सिंह चौहान सह जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मी से दुर्व्यवहार, जान मारने की धमकी, विधि व्यवस्था के खिलाफ भीड़ एकत्रित करना व सरकारी संपत्ति लूट लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारों के अनुसार, इनमें कुछ धाराएं गैर जमानतीय हैं. प्राकृतिक आपदा के समय इस तरह के अपराध को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए श्री चौहान की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. दरवाजा तोड़कर अधनंगे हालत में बाहर निकालनेे का आरोप जिले का हाल दो-तीन दिन पूर्व तक बाढ़ से गंभीर था. अब नदियों के जलस्तर में कमी होने से बाढ़ पीड़ित व प्रशासनिक अधिकारी राहत की सांस ले रहे हैं. इस बीच, बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित बेलसंड अंचल कार्यालय से 1500 राहत का पैकेट लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. सूखा राहत का पैकेट लूटने और अज्ञात लोगों से लुटवाने का यह आरोप पूर्व विधायक के पति सह जदयू जिलाध्यक्ष रह चुके राणा रणधीर सिंह चौहान पर लगा है. लूट और सरकारी कार्यों में बाधा डालने को लेकर सीओ अशोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीपीआरओ को दी मामले की जानकारी सीओ अशोक कुमार ने डीपीआरओ को मामले की विस्तृत जानकारी दी है. बताया है कि 29 सितंबर को आयी बाढ़ से अंचल क्षेत्र में बड़ी तबाही मची है. उसी दिन से डीएम के निर्देश पर वह राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं. तीन अक्तूबर को उन्होंने सौली व रूपौली गांव के पीड़ितों के बीच राहत का वितरण किया. चार बजे अंचल कार्यालय पहुंचे. कर्मियों को आवश्यक निर्देश देकर सरकारी आवास में चले गए. राहत पैकेट व पॉलीथिन का वितरण कराने के दौरान कपड़े भीग गये थे. राहत पैकेट लुटवाने का आरोप सीओ के अनुसार वह कमरे में कपड़े बदल रहे थे. इसी दौरान पूर्व विधायक पति समेत 50 अज्ञात लोग दरवाजा तोड़कर उनके कमरे में पहुंचे. श्री सिंह ने उन्हें अधनंगे हालत में खींचकर कमरे से बाहर लाया. सीओ की माने, तो उन्होंेने उन्हें गाली दी. कहा कि तुम मुझे नहीं जानते हो मेरा नाम राणा रणधीर सिंह है, सब सीओ गिरी निकाल देंगे. आरोप है कि वह सीओ को खींचते हुए राहत के पैकेट लदे वाहन के पास ले गए. बोले कि औकात है, तो रोक कर दिखाओ. इसके बाद उन्होंने लोगों से राहत का पैकेट लुटवा दिया. बता दें कि सोशल मीडिया पर गुरुवार की शाम से ही यह प्रसारित किया जा रहा है कि पीड़ितों को भगवान भरोसे छोड़ सीओ आवास पर आराम फरमा रहे थे. सीओ ने डीपीआरओ को भेजे पत्र में आराम वाली बात का जिक्र तो नहीं किया है, लेकिन यह जरूर लिखा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलायी जा रही है. कई दिनों से लाइन नहीं है, तो एसी/पंखा कैसे चलेगा. सोशल मीडिया की खबर का सीओ ने खंडन किया है. हालांकि प्रभात खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है सीसीटीवी फुटेज देखकर भीड़ में शामिल आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है. मुख्य आरोपित राणा रणधीर सिंह चौहान की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से वह भूमिगत हैं. नवलेश कुमार आजाद, थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है