पुपरी. थाना क्षेत्र के आवापुर गांव निवासी ललन पासवान की पत्नी रूबी देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि आठ सितंबर को पति कदम चौक के पास बाइक लगाकर सड़क किनारे खड़ा थे. इसी क्रम में सुरसंड के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार(बीआर 06सीएम 3106) है. उसे कार में चार व्यक्ति शराब के नशे में धूत था. गलत साइड में आकर पति के ऊपर कार को चढ़ा दिया, जिससे पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी की स्थिति में इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. बिजली चोरी मामले में चार पर प्राथमिकी
महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप
पुपरी. थाना क्षेत्र के गाढ़ा जोगिया गांव निवासी शमा परवीन के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी मुनीम मंजर व नकिल मंजर हुसैन समेत अन्य व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक, 11 सितंबर को घर में घुस कर मारपीट की गयी.भिट्ठा में शराब जब्ती मामले के दो अभियुक्त गिरफ्तार
सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर भिट्ठा थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात चोरौत थाना क्षेत्र के परिगामा गांव में छापेमारी कर शराब जब्ती मामले में फरार दो आरोपितों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार ने बताया कि सअनि जुनैद खां के नेतृत्व में गिरफ्तार परीछन मुखिया के पुत्र फुलचंद मुखिया व बौएलाल मुखिया के पुत्र जीतू मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है