22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोखड़ा में हथियार के साथ चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार की देर रात धर्मपुर सरफा पुल के पास आम के बगीचा में बैठ कर लूटपाट की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बोखड़ा (सीतामढ़ी) स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार की देर रात धर्मपुर सरफा पुल के पास आम के बगीचा में बैठ कर लूटपाट की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के सिंघाचौड़ी गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी रामजीवन दास के पुत्र अमन कुमार, धनराज दास के पुत्र श्यामू कुमार उर्फ दानिस, संजय दास के पुत्र गुड्डु कुमार एवं मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर भोरहा वार्ड नंबर दो निवासी शिव बालक सहनी के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है. इन बदमाशों के पास से लोडेड देसी पिस्टल, देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो चाकू तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन ने गुरुवार को थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि धर्मपुर सरफा पुल के पास आम के बगीचा में कुछ बदमाश बैठ कर लूटपाट की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंचकर बगीचे की घेराबंदी शुरू कर दी. इस बीच एक बदमाश भागने में सफल हो गया, वहीं चार बदमाशों को हथियार के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. बकौल प्रशिक्षु डीएसपी, गिरफ्तार बिट्टू के विरुद्ध रेल थाना कटिहार में एक एनडीपीएस, एक चोरी का मामला दर्ज है. वह एक हत्या मामले में जेल जा चुका है. गुड्डू के विरुद्ध पूर्व में एक मारपीट एवं एक लूट का केस दर्ज है, इस मामले में वह जेल जा चुका है. श्यामू एवं अमन के विरुद्ध मारपीट का एक कांड दर्ज है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने को लेकर एसपी के यहां अनुशंसा की जायेगी. आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार चारों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें