Sitamarhi : रीगा. बथनाहा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार के पुत्र मधुवेंद्र कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि मां रिंकू कुमारी, पिता कौशलेंद्र कुमार के साथ बाइक से सीतामढ़ी से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा मुख्य पथ में पुल के समीप अज्ञात बाइक सवार ठोकर मारकर गिरा दिया. लापरवाही से बाइक चलाने वाला ठोकर मारने के बाद वहां से भाग निकला. सूचना मिलते ही हम लोग वहां पहुंचे. पहुंचकर बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी ले गए, लेकिन उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां मां की मृत्यु हो गयी. वाहन जांच के दौरान छह हजार जुर्माने की वसूली बेलसंड. एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर नगर पंचायत के कदम चौक पर मंगलवार को थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया. पता चलते ही कई वाहन चालक रास्ता बदल कर निकल गए. कुछ लोग अपने वाहनों को पार्क कर चेकिंग समाप्त होने के इंतजार में रुके रहे. इस दौरान थानाध्यक्ष ने ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनर बुक के साथ साथ हेलमेट व जूतों की भी जांच की कई वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया की इस अभियान में छह हजार रुपए वसूले गए. दो वाहन चालक अपनी बाइक को थाना में लगाकर चले गए हैं. उनके कागजातों की जांच होना बाकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है