सीतामढ़ी. बारिश की बौछार के साथ गुरुवार को शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ. सुबह के कुछ घंटे आसमान में बादल छाये रहे और बुंदाबांदी भी हुई. शुक्रवार की सुबह भी कुछ घंटे तक आसमान में बादल छाये रहे और कई जगहों पर बुंदाबांदी भी हुई, जिससे जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिली हुई है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन-चार दिन तक प्रतिदिन कुछ घंटे आसमान में बादल छाये रहने व कहीं-कहीं बुंदाबांदी या आंशिक बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा ऐसा पूर्वानुमान जताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है