शिवहर: समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में सोमवार को साढ़े पांच बजे के करीब नवपद स्थापित 2017 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने शिवहर जिले के 35वें डीएम के रूप में पदभार ग्रहण किये हैं. वे वर्तमान में हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय उद्योग विभाग बिहार पटना में निदेशक के पद पर तैनात थे. इस दौरान निवर्तमान डीएम पंकज कुमार ने नवपद स्थापित डीएम विवेक रंजन मैत्रेय को बुके देकर स्वागत किये. साथ ही उन्होंने अपना पदभार नवपद स्थापित डीएम को सौंपा दिया है. वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद नवपद स्थापित डीएम ने कार्यालय कक्ष में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किये. उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समयावधि में क्रियान्वित किया जाएगा. ताकि आमजनों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके. वहीं नवपद स्थापित डीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं. उनको मूर्त रूप दिया जाए. कहा कि जिले के एतिहासिक बाबा भुवनेश्वर नाथ देकुली धाम महादेव मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश के तर्ज पर विकसित करने एवं पर्यटकिय तीर्थ स्थल का निर्माण कराने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. शिवहर जिले के विकास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हर हाल में आम नागरिक के हितों का ख्याल रखा जाएगा. मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी निजू राम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अनुमेहा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी निलम स्वेता, जिला परिवहन पदाधिकारी सिमरन कुमारी, डीपीआरओ आफताब करीम, शिवहर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार, समाजसेवी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी समेत कई अधिकारी गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है