19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : शिवहर सदर में प्रथम दिन एक भी नामांकन नहीं

सभी प्रखंड मुख्यालय में संभावित उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

शिवहर . जिले में 26 नवंबर को प्रथम चरण के दौरान कुल तीन प्रखंड के 20 पैक्स में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी प्रखंड मुख्यालय में संभावित उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.जिसमें शिवहर प्रखंड के 5 पंचायत, पिपराही प्रखंड के 9 पंचायत और डुमरी कटसरी प्रखंड के 6 पंचायत में पैक्स चुनाव होना है.इस दौरान शिवहर सदर प्रखंड में 5 पंचायत जो कुशहर, माली पोखरभिंडा, मिर्जापुर धोवाही, ताजपुर व सुगीया कटसरी पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मोहम्मद राहिल ने शिवहर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. पिपराही. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य सौरव की मौजूदगी में सोमवार को पहला दिन पैक्स चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए कुल सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुआमा पंचायत से धर्मेंद्र कुमार एवं विनय राय, मोहनपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अजीत कुमार झा, मीनापुर बालहा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अरमात कुमार पासवान, कमरौली पंचायत से रवि कुमार, मेंसौढा पंचायत से कामिनी रंजन, बसहिया शेख पंचायत से मोहम्मद असलम ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.तथा मोहनपुर पंचायत से सदस्य के लिए राजू सिंह एवं गोपाल ठाकुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.जबकि अंबा दक्षिणी पंचायत एवं अंबा उत्तरी पंचायत एवं बेलवा पंचायत से किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया है.उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार ने दी है. डुमरी कटसरी . प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रथम चरण के पैक्स चुनाव को लेकर बीडीओ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सात व्यक्तियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.तथा सदस्य पद के लिए 14 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.वही बीडीओ ने कहा कि मकसूदपुर कररीया से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चंद्रभूषण सिंह, महम्मदपुर कटसरी से आलोक वर्मा, फूलकहां से हरिशंकर महतो, रोहुआ से रागिनी कुमारी सहित सात प्रत्याशियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें