13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड व अस्पताल की साफ सफाई पर दें विशेष ध्यान

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को सदर अस्पताल पहुंचकर कोरोना वायरस को लेकर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन व चिकित्सकों को कई जरूरी निर्देश देते हुए इसको लेकर एक-एक तैयारियों का जायजा लिया

सीतामढ़ी : डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शनिवार को सदर अस्पताल पहुंचकर कोरोना वायरस को लेकर बनाये गये आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन व चिकित्सकों को कई जरूरी निर्देश देते हुए इसको लेकर एक-एक तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने वार्ड के अंदर शौचालय, वाश रूम आदि का भी लिया जायजा. सिविल सर्जन डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पीवी किट, पर्याप्त मात्रा में मास्क, सभी आवश्यक दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि उपलब्ध है. कोरोना को लेकर बने आइसोलेशन वार्ड में छह बेड की व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में सभी बेड की एक दूसरे से दूरी निर्धारित की गयी है.

डीएम ने उपस्थित डॉक्टरों एवं कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए पूरी तत्परता एवं सजगता से कार्य करने की बात कही. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वार्ड के साथ-साथ पूरे अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे. मालूम हो कि शुक्रवार को डीएम ने कोरोना वायरस को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया था. मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार, ओएसडी प्रभात भूषण, डीसीएलआर सदर संजय कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शकील अंजुम, प्रभारी अस्पताल प्रबंधक शंभू शरण सिंह समेत अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें