पुपरी. दो दिन पूर्व नगर के वार्ड नंबर 17 ओवरब्रिज के पास नगर के किराना व्यवसायी अजय टिबड़ेवाल से पिस्टल के बल कैश लूट मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली है. इस मामले में पुलिस अपराधियों को चिन्हित नहीं कर सकी है. वहीं, घटना के दूसरे दिन बुधवार को पीड़ित कृष्ण कुमार टिबड़ेवाल के पुत्र अजय टिबड़ेवाल ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें 19.17 लाख रुपये लूट का उल्लेख किया है. बताया है कि वह झोला में उक्त रुपये रखकर एसबीआइ में जमा करने जा रहा था. इसी क्रम में अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कनपट्टी में पिस्टल भिड़ाकर रुपये से भरा झोला छीन कर नानपुर की तरफ भाग निकला. एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि लूट की घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया रहा है. इसको लेकर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.– पूर्व में चेन लूट के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी को दिया था अंजाम उधर, नगर में लूट की लगातार घटनाओं से आम लोग दहशत में हैं. इसमें पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व में भी 17 सितंबर 2023 को मॉर्निंग वॉक के दौरान नागेश्वर स्थान चौक के समीप सुबह में अपराधियों द्वारा वार्ड संख्या छह निवासी स्वर्ण व्यवसायी दिलीप प्रसाद के करीब 70 वर्षीय पिता लक्ष्मी साह को गोली मारकर सोने की चेन छीन लिया था. इलाज के दौरान पीड़ित की पटना में मौत हो गयी. वहीं, उनके बचाव में आए युवक वार्ड संख्या 17 निवासी सुरेश साह के पुत्र दीपक कुमार को भी गोली लगी, जो अपाहिज बना हुआ है. इससे पूर्व में भी मॉर्निंग वॉक के समय बाजार समिति के समीप मजरा निवासी रिंटू कुमार से चेन छीनने के विरोध में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. मवेशी अस्पताल के समीप लक्ष्मीनिया देवी, बसंत चौक के समीप मीरा देवी खेतान व बनिया टोला के समीप पिंकी सर्राफ से चेन लूटने की घटनाएं हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है