19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा रहमानिया के सचिव बने हाशमी, तो अध्यक्ष पद पर कुरैशी निर्वाचित

मदरसा रहमानिया, मेहसौल में मंगलवार को सचिव व एवं अध्यक्ष चुनाव हुआ. यह मदरसा के प्रधानाध्यापक की देखरेख में हुआ.

सीतामढ़ी. मदरसा रहमानिया, मेहसौल में मंगलवार को सचिव व एवं अध्यक्ष चुनाव हुआ. यह मदरसा के प्रधानाध्यापक की देखरेख में हुआ. चुनाव में मदरसा के पोषक क्षेत्र के लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया. उक्त चुनाव में सचिव के पद पर मो. जफर हाशमी निर्वाचित हुए. उन्हें 312 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अलाउद्दीन बिस्मिल को 112 मत मिले. 40 मत प्राप्त कर हाजी मुख्तार तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, मुर्तुजा को 20 मत प्राप्त हुए. इस तरह मो. जफर हाशमी 200 मतों के अंतर से जीते. यह जानकारी मेयर पति आरिफ हुसैन ने दी है. — 19 मतों से कुरैशी निर्वाचित इधर, अध्यक्ष पद पर मो. मोतिउर रहमान कुरैशी जीते. उन्हें 202 मत, असलम अंसारी को 183 मत व हाजी मो. मंजूरुल हसन उर्फ समूह कुरैशी को 76 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार मो. कुरैशी 19 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए. कमेटी में आठ सदस्यों का भी चुनाव किया गया. चुनाव में वोटर के रूप में मेयर प्रतिनिधि मो. आरिफ हुसैन, वार्ड पार्षद 38 के प्रतिनिधि मो. नौशाद आलम, वार्ड नंबर 28 पार्षद के अत्ताउल्लाह, वार्ड नंबर 27 के पार्षद प्रतिनिधि मैनुद्दीन उर्फ मिंटू, पूर्व मुखिया अब्दुल्ला रहमानी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ईशा रहमानी मुन्ना, तस्लीम, मो. गुलजार, मो. जिलानी, मो. गुलाम रसूल, मो. अरमान, मो. गोरे, मो. सद्दाम हुसैन, नसरुद्दीन आजाद, फूलबाबू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजू रहमतुल्लाह रहमानी, मो. जियाउर रहमान रहमान व पत्रकार सलमान सागर समेत अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें