Railway News: रेलवे ने रक्सौल से जयनगर के बीच वाया सीतामढ़ी और दरभंगा नई ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब सीतामढ़ी-पुपरी से डायरेक्ट जयनगर जा सकते हैं. रक्सौल-जयनगर नई ट्रेन 26 जनवरी से रेगुलर चलाई जाएगी. इस ट्रेन को चलवाने में जनकपुर रोड निवासी डॉ अमित कुमार का बहुत बड़ा योगदान हैं. सीतामढ़ी-रक्सौल से जयनगर के लिए नई ट्रेन सेवा 26 जनवरी से शुरू होगी और इसका उद्घाटन 25 जनवरी को होगा.
ट्रेन की मांग कर रहे यात्रियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
जनकपुर रोड निवासी डॉ अमित कुमार ने एक साल से अटके रक्सौल जयनगर ट्रेन को चलवाने में सफल हुए. उन्होंने रेल मंत्री को 31 दिसंबर 2024 को ईमेल किया था, इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर से फोन पर आग्रह किया. डॉ अमित कुमार के आग्रह पर रक्सौल जयनगर वाया सीतामढ़ी पुपरी दरभंगा नयी ट्रेन 75215/6 को 26 जनवरी से रेगुलर चलाने का निर्णय लिया गया. डॉ अमित ने सीतामढ़ी दरभंगा मधुबनी और चंपारण की जानता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी, रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड डायरेक्टर सहित ईसीआर को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है. इस ट्रेन की मांग कर रहे यात्रियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है.
26 जनवरी से यह ट्रेन नियमित चलेगी
रक्सौल से यह ट्रेन 19.35 पर खुलेगी और 10.20 में रक्सौल पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन का ठहराव घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, सकरी, पंडौल, मधुबनी, राजनगर, जय नगर दिया गया है. जयनगर यह ट्रेन सुबह 3.10 पर पहुंचेगी और सुबह 3:35 पर रवाना होगी. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. जानकारी के अनुसार 26 जनवरी से यह ट्रेन नियमित रूप से परिचालित होगी. इससे पहले 25 जनवरी को इसका उद्घाटन होगा. दूसरी ओर इस ट्रेन के कारण 15528 जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस जयनगर सुबह 4:10 की जगह 3:55 बजे पहुंचेगी. फिलहाल दोनों ट्रेन के समय सारणी में बदलाव उद्घाटन के बाद किया जाएगा.