सीतामढ़ी. भारतीय रिजर्व बैंक अपनी 90वीं वर्षगांठ के मौके पर एक खास क्विज कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को 10 लख रुपये तक जीतने का सुनहरा अवसर मिल सकता है. क्विज के माध्यम से न केवल वित्तीय जानकारी बढ़ेगी, बल्कि विजेताओं को छह से 10 लख रुपए तक इनाम मिलेगा. प्रतियोगिता में जो भी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, उन्हें आरबीआइ की ओर से प्रतिभागी प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि क्विज में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है. जो छात्र-छात्राएं स्नातक में अध्यनरत हैं और अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, वे rbi90quiz.in/ student/ register पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. क्विज का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक ऑनलाइन होगा. आरबीआई की क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर तक होगा. क्विज मुख्य रूप से इतिहास, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स, वित्त, बैंकिंग और आरबीआई से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित होगा. आरबीआइ का उद्देश्य कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के साथ जुड़ाव पैदा करना है. न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है. यूजीसी एवं शिक्षा विभाग के एसीएस ने भी छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए कॉलेज से आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है