20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत : 1326 मामलों का निष्पादन, 1.70 करोड़ की हुई वसूली

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत : 1326 मामलों का निष्पादन, 1.70 करोड़ की हुई वसूली

सीतामढ़ी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला जज कन्हैया जी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल 10 बेंचों का गठन किया गया था. सभी बेंचों के स्तर से 1326 मामलों का निष्पादन कर कुल एक करोड़ 70 लाख 46 हजार 716 रूपये की वसूली की गयी. मौके पर न्यायिक अधिकारियों के आलावा एसपी मनोज कुमार तिवारी भी मौजूद थे.

— सबसे अधिक बैंक के केस निबटे

लोक अदालत में सबसे अधिक बैंक से संबंधित वादों का निष्पादन किया गया. बैंक के कुल 735 मामलों के निबटारे का लक्ष्य था, जिसमें से 658 का निष्पादन कर एक करोड़ 64 लाख 24 हजार 716 रूपये की वसूली की गयी. बैंकों के उक्त तमाम वादों का निबटारा

एडीजे प्रथम राहुल उपाध्याय, एडीजे- तीन मो ग्यासुद्दीन व एडीजे नौ संजय कुमार झा द्वारा किया गया. उक्त तीनों न्यायिक अधिकारी द्वारा निष्पादित किए गए. इन मामलों में बीएसएनएल के भी 34 केस भी निबटा कर 52 हजार 462 रूपये वसूल किए गए.

— बिजली के 29 मामले निबटे

बिजली के कुल 40 में से 29 मामलों का निबटारा कर तीन लाख 82 हजार की वसूली की गयी. एडीजे-15 राजीव भारती उपभोक्ता फोरम से जुड़े के वादों का निबटारा किए. एसीजेएम प्रथम भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी को खुद के कोर्ट के आलावा सीजेएम कोर्ट के मामलों के निष्पादन का जिम्मा मिला हुआ था. मौके पर वन विभाग का एक भी केस नही था. बिजली समेत अन्य विभागों से जुड़े 725 में से 568 मामलों का निष्पादन कर 6 लाख 22 हजार रूपयों की वसूली की गयी. माप तौल के 12 में से आठ वादों का निदान कर 40 हजार की वसूली की गयी.

— 10 बेंचों का किया गया था गठन

अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए कुल 10 बेंचो का गठन किया गया था. हर बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी व एक अधिवक्ता शामिल थे. एसीजेएम पांच मनोज कुमार सिंह को खुद के कोर्ट के आलावा एसीजेएम कोर्ट, न्यायिक पदाधिकारी मो. हमजा आलम को एसडीजेएम सदर व पुपरी के कोर्ट के वादों का निष्पादन करने, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रभात कुमार को लेबर/फॉरेस्ट, मुंसिफ कोर्ट के वादों का निष्पादन करने की जिम्मेवारी मिली थी. वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी कुमार सौरभ भानू को खुद के कोर्ट के साथ ही ग्राम कचहरी व माप तौल विभाग से जुड़े मामलों के निबटारे का जिम्मा मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें