16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचोर पंचायत के मुखिया की हत्या मामले में छह संदिग्ध हिरासत में

सोनबरसा प्रखंड की कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र की हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है.

सीतामढ़ी. सोनबरसा प्रखंड की कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र की हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है. हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. हालांकि जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में संदेह के आधार पर छह युवकों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस के अधिकारी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं. मुखिया की हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सात सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स(एसआइटी) का गठन किया है. अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद के नेतृत्व में गठित टीम में सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, रीगा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार एवं भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी को शामिल किया गया है. इसके अलावा आसूचना इकाई को अपराधियों के पीछे लगाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी खंगाला गया है. पुलिस हत्या में शामिल अपराधियों के अलावा इसमें प्रयुक्त वाहनों की तलाश कर रही है. बताया गया है कि हत्या की रात रामनगरा रोड में हरिहरपुर गांव के पास आधा दर्जन बाइक पर सवार अपराधियों ने इसे अंजाम दिया है. पुलिस उस स्कॉर्पियो की भी तलाश कर रही है. हत्या की चश्मदीद मृत मुखिया की पत्नी रंजू कुमारी बदहवास हो गयी है. पुलिस ने अब तक उनका फर्दबयान नहीं लिया है, जिससे इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. रीगा थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी के बयान के बाद ही इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. — जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर पुलिस की नजर

उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखिया पर पूर्व में भी जानलेवा हमला किया जा चुका है. वहीं, उनके विरुद्ध कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज है. लिहाजा पुलिस उन मामलों को भी ध्यान में रखकर अनुसंधान में जुटी है. इसके अलावा विगत कुछ महीनों में जमानत पाकर जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटरों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. इसे भी हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. मालूम हो कि बीते 20 नवंबर की रात अपराधियों ने गांव से कृष्णानगर मेहसौल वार्ड नंबर 25 स्थित आवास पर लौट रहे मुखिया मुन्ना मिश्र को गोलियों से भून दिया था. खून से लथपथ स्थिति में उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त उनकी पत्नी रंजू भी कार में साथ बैठी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें