11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरस व गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

नीय एसएसबी 51 बटालियन के जवानों व थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में चरस, गांजा नशीली दवा कोरेक्स, टेबलेट के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है.

सोनबरसा. स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन के जवानों व थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में चरस, गांजा नशीली दवा कोरेक्स, टेबलेट के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के सोनबरसा पटेल नगर वार्ड नंबर 7 निवासी जय किशोर पूर्वे के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है. कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार के शाम सहायक कमांडेंट रंजीत वैद्य, सहायक उप निरीक्षक प्रेम खांडु, सोनबरसा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, योगेन्द्र प्रसाद मेजर गणेश चक्रवर्ती, आरक्षी पवन कुमार, चंदन कुमार महिला आरक्षी आरती, नागेश्वरी ने पटेल नगर स्थित सन्नी कुमार के घर की तलाशी ली गई तो घर में रखे एक बैंग में 1 एक किलो ग्राम चरस 700 सौ ग्राम गांजा, 19 बोटल नशीली दवा कोरेक्स नाइट्रभेट, 510 पीस बुल्फोट, 264 पीस टेबलेट बरामद किया गया . चरस, गांजा, नशीली दवा कोरेक्स, नाइट्रभेट टेबलेट व तस्कर को स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें