रूनीसैदपुर. परसौनी थाना के समीप रविवार की रात्रि को दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों मृतक की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गौरीगामा गांव निवासी स्व पलटन सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह (55 वर्ष) के रूप में की गयी. वहीं, दूसरे शव की पहचान थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी रामस्वरूप राउत के पुत्र सुनील राउत के रूप में की गयी है. मृतक सुशील सिंह के पास दो ट्रक था. आवश्यकता पड़ने पर वे खुद भी अपना ट्रक चलाया करते थे. वहीं, अथरी गांव निवासी सुनील राउत हलवाई का काम करता था. वह खाना बनाने के लिये एक शादी में सरखौली गांव गया था. पोस्टमार्टम के पश्चात दोनों मृतकों का शव सोमवार को उनके पैतृक आवास पर लाया गया. शव के पहुंचते ही गांव में मातम का माहौल छा गया. परिजनों के बीच चीख पुकार मच गयी. गौरीगामा निवासी मृतक सुशील कुमार सिंह का शव देख मृतक की पत्नी रंजू देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. चारों ओर चीख पुकार मचा था. मृतक सुशील कुमार सिंह के परिवार में उनके बड़े पुत्र चंदन कुमार, छोटे पुत्र चंद्रमोहन कुमार, बहु मेनका देवी व करीब आठ माह की पौत्री आदित्री कुमारी है. वहीं, मृतक सुनील राउत की पत्नी सुधा देवी के चीत्कार से माहौल काफी गमगीन हो चला था. मृतक के सुनील राउत के परिवार में उनके चार पुत्र शिवम कुमार, अंकित कुमार, सत्यम कुमार व सुन्दरम कुमार है, जबकि एक पुत्री अंजली कुमारी है. आर्थिक रूप से फटेहाल मृतक के परिजनों के समक्ष अब जीविकोपार्जन की समस्या दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है