बैरगनिया. नप क्षेत्र अंतर्गत, वार्ड नंबर दो अशोगी गांव निवासी टेंट संचालक दुर्गेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बाराती में गए युवक की वापसी शव के रुप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर पूरा गांव मर्माहत है. जानकारी के अनुसार, दुर्गेश जगत प्रसाद स्वर्णकार के पुत्र की शादी में टेंट लगाया था. इसके साथ ही दुर्गेश सोमवार को होने वाली शादी में बतौर बाराती एक दोस्त के साथ बाइक से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका जा रहा था. तभी बैरगनिया-ढाका सड़क में खैरवा के पास अर्धनिर्मित सड़क पुल में दुर्गेश बाइक सहित जा गिरा और उसके शरीर के कई हिस्से में रॉड आर से पार हो गया. जबकि बाइक के पीछे बैठा मंगल कुशवाहा महज जख्मी होकर रह गया. दुर्गेश के पिता विंदेश्वरी महतो, मां कलावती देवी, पत्नी पूनम देवी का रो रोकर बुरा हाल है. नगर परिषद के उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद महतो मृतक के घर पहुंचकर परिजन को सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है