12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

थाना क्षेत्र के सिरसी धाधी मुख्य सड़क के बीच सिरसी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया.

नानपुर. थाना क्षेत्र के सिरसी धाधी मुख्य सड़क के बीच सिरसी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे की है. घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर पहुंच शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही कोईली पंचायत के बेंगहा टोला के नथूनी राय के 35 वर्षीय पुत्र कामोद राय के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही सीओ सुमित कुमार यादव, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुअनि सुबोध कुमार, पुअनि शिवम कुमार, पुअनि कविता कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. मृतक के परिजन प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे तथा ट्रक चालक व ट्रक मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. प्रशासन द्वारा ट्रक चालक व ट्रक मालिक के विरुद्ध कार्रवाई व उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन मिलने के बाद मृतक के परिजन शांत हुए. तब पुलिस ने कागजी कार्रवाई पुरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. इस दौरान लगभग करीब एक घंटा सड़क जाम रहा. पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक बीआर 06 जीसी-1561 को जब्त कर लिया. मृतक मजदूरी का कार्य करता था. जो सिरसी गांव में मजदूरी कर अपने गांव लौट रहा था. तभी सामने से आ रही ट्रक ने कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार व सीओ सुमित कुमार यादव द्वारा काफी समझाने व उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम को हटाया जा सका. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें