सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कैलाशपुरी मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण पदाधिकारी (डीसीएम) के किराये के मकान से दो लाख रुपये चोरी कर ली. उक्त रुपये आलमीरा में रखा था. इस संबंध में डीसीएम संतोष कुमार के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बगल के रूम पार्टनर पटना जिले के उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज कंपनी के पूर्व कर्मी सुधांशु रंजन को आरोपित किया है. प्राथमिकी में बताया है कि वह कैलाशपुरी स्थित अजय कुमार झा के मकान में आठ वर्षों से किराया पर रहा रहा है. छल से आरोपी ने मेन गेट की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है