पुपरी. नानपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में सोमवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी रुकसाना खातून, हनान अंसारी, शहीद अंसारी, मकसुद अंसारी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. करेंट लगने से युवती जख्मी, पीएचसी में उपचार पुपरी. थाना क्षेत्र के परसौनी टोला में बिजली के करेंट लगने से एक युवती जख्मी हो गयी. राम कल्याण मुखिया की पुत्री सीमा कुमारी(18 वर्ष) को इलाज के लिए परिजन द्वारा पीएचसी में भर्ती कराया गया. बाइक की ठोकर से बालक जख्मी पुपरी. नगर क्षेत्र के भूलन चौक के समीप सड़क पर बाइक की ठोकर से एक बालक सोमवार को जख्मी हो गया. जख्मी बालक स्थानीय भोला मुखिया के पुत्र शिवराज कुमार(10 वर्ष) को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक के मुताबिक एक बांह की हड्डी बाइक के ठोकर से क्षतिग्रस्त हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, बिरौली के मंचित राय का पुत्र सोनू कुमार बाइक से आ रहा था. जिस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने से बालक को ठोकर लग गया है. 34 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा आवापुर गांव में छापेमारी कर 34 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के आवापुर निवासी महेश महतो के पुत्र रामप्रवेश महतो व नानू राय के पुत्र गुड्डू राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार शिवानी चंद्रा के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है