डुमरा. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. कई स्थानों पर बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. हालांकि कई स्थानों पर जलस्तर में गिरावट दर्ज़ किया गया है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दोपहर 12 बजे तक ढेंग में 89 सेमी तो सोनाखान में 1.49 मीटर बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा है. वहीं बागमती का जलस्तर डुब्बाघाट में 1.42 मीटर, चंदौली में 73 सेमी व कटौझा में 2.05 मीटर खतरे के निशान से ऊपर है. जबकि अधवारा का जलस्तर सुंदरपुर में 1.10 मीटर तो गोवाबाडी में लालबेकिया नदी का जलस्तर 98 सेमी खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा है. — नदियों के जलस्तर की प्रवृति स्थान नदी जलस्तर (मीटर) प्रवृति ढेंग रेलवे पुल बागमती 71.89 गिरावट सोनाखान बागमती 70.29 गिरावट डुब्बाघाट बागमती 62.70 गिरावट चंदौली बागमती 58.79 गिरावट कटौझा बागमती 57.05 गिरावट सोनबरसा झीम 79.72 गिरावट सुंदरपुर अधवारा 62.80 स्थिर पुपरी अधवारा 53.25 वृद्धि गोआवाडी लालबकया 72.10 गिरावट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है