सीतामढ़ी. रीगा चीनी मिल के नीलामी प्रक्रिया में मेसर्स निरानी शुगर कंपनी बेंगलुरु भी हिस्सा लेगी. दो सितंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी को लेकर उक्त कंपनी ने सिक्योरिटी मनी के तौर पर 4.30 करोड़ रुपये जमा कराये हैं. ईंखोत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. बताया है कि उनकी मे. निरानी शुगर, बेंगलुरु के चेयरमैन मुरुगेश आर निरानी एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस निरानी से दूरभाष पर वार्ता हुई है. उन्होंने दोनों को इसको लेकर बधाई दी है. अंतिम दिन देर शाम सिक्योरिटी मनी के तौर पर उन्होंने बाकी 4.30 करोड़ रुपए जमा करने की बात कही है. इससे यह बात साफ होती जा रही है कि दो तारीख को होने वाली नीलामी प्रक्रिया में निरानी शुगर भाग लेगी और नीलामी लेने में सफल होगी. मालूम हो कि उक्त कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने रीगा चीनी मिल परिसर व फॉर्म हाउस का मुआयना किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है