पुपरी. थाना क्षेत्र के रामपुर पचासी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में जख्मी किशन यादव की पत्नी रेणु देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी रामबाबू यादव, अनिल यादव, सुंदरकला देवी समेत पांच व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि जब मैं अपने दरवाजे पर बैठे थे तो उक्त नामजद लोगों द्वारा गाली-गलौज देने लगा जिसे मना करने पर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. वहीं, गले से एक भर का चेन व कान का टॉप लेकर भाग गया.
भिट्ठा में चोरी की बाइक के साथ ओड़िसा का दो युवक गिरफ्तार
वीरपुर मठ के तालाब के भिंडा से अतिक्रमण हटा
फोटो-4 अतिक्रमण खाली कराते प्रशासन.सुरसंड. थाना अंतर्गत करुणा गांव के वार्ड संख्या 12 में स्थित वीरपुर मठ की तालाब के भिंडा पर वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर घर बनाकर रह रहे छह लोगों के घर को तोड़कर अतिक्रमण खाली कराया गया. सीओ सतीश कुमार व स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बिलटू साफी, इसराइल साफी, रेयास बैठा, लियाकत बैठा, जहांगीर साफी व सहागीर साफी का घर तोड़कर वीरपुर मठ की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. सीओ ने बताया कि शिकायतकर्ता करुणा गांव निवासी मुकेश चौबे की शिकायत पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. मौके पर कई पंचायतों के राजस्व कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है