सीतामढ़ी. डुमरा थाना पुलिस ने संतोषी चौक के समीप रोड नंबर तीन स्थिति शिक्षा विभाग के कर्मी लक्ष्मण कुमार के घर पर छापेमारी कर उनके घर से दो देशी कट्टा एक कारतूस के साथ कर्मी के पुत्र हर्ष को गिरफ्तार किया हैं. जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को गुप्त सुचना मिली थी कि रोड नंबर तीन स्थीत कर्मी के घर पर हथियार होने की सूचना मिली. सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने एसआई पिंटु कुमार, आत्मानंद कुमार व अनुपम कुमारी समेत सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी कर हथियार के साथ के पुत्र हर्ष को गिरफ्तार किया गया.
टना के कंकड़बाग थाना में एक प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने दो देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. हर्ष को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. हर्ष पर पटना के कंकड़बाग थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें हर्ष पर अपने साथियों के सहयोग से अपने एक साथी को उठा लेने का आरोप है. उस मामले में हर्ष जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है