16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत

एमएच नगर थाना के सिसवां कला स्थित तालाब में मंगलवार की दोपहर छठ घाट की सफाई करने गई 12 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई.

हसनपुरा. एमएच नगर थाना के सिसवां कला स्थित तालाब में मंगलवार की दोपहर छठ घाट की सफाई करने गई 12 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. घाट पर मौजूद अन्य बच्चों ने तालाब में डूब रही बच्ची को देख शोर मचाया. तभी काफी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंच कर उसे तालाब से बाहर निकाला. ग्रामीण ने इलाज के सीएचसी हसनपुरा ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका सिसवां कला गांव निवासी जितेंद्र राम की 12 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी है. जो मवि सिसवां कला में छठी क्लास की छात्रा थी. मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख चीत्कार मच गया. सभी रोने बिलखने लगे. इस घटना के बाद पलभर में घर में छठ पूजा की तैयारी मातम में बदल गयी. मृतका दो बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी. मृतका के पिता प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. बेटी की मौत की सूचना के बाद काफी सदमे में है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. जिला पार्षद ब्रजेश सिंह ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से उचित मुआवजा की मांग की है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें