21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों व विधान पार्षदों ने की 50 स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण की अनुशंसा

राज्य सरकार ने निर्णय लिया गया था कि जिले के विधान सभा एवं विधान परिषद सदस्य द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण के लिए उनसे अनुशंसा मांगी जाये. जिले के सभी सदस्यों के द्वारा लगभग 50 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण हेतु अनुशंसा की गयी है.

सीवान. राज्य सरकार ने निर्णय लिया गया था कि जिले के विधान सभा एवं विधान परिषद सदस्य द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण के लिए उनसे अनुशंसा मांगी जाये. जिले के सभी सदस्यों के द्वारा लगभग 50 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के निर्माण हेतु अनुशंसा की गयी है. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने सीवान सदर प्रखंड के बघड़ा, जियाय, बिन्दुसार, रामपुर एवं छोटपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण करने की अनुशंसा की है.जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा प्रखंड के धमौर एवं सेवतापुर, जीरादेई प्रखंड के गड़ार, बंगरा (रुइया बंगरा),नौतन प्रखंड के खलवा एवं हथौजी में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने के लिए अनुशंसा की है.दरौली विधायक सत्यदेव रामने दरौली प्रखंड के पुनक दक्षिण एवं कृष्णपाली, आंदर प्रखंड के बलिया एवं गौरा, गुठनी प्रखंड के चीताखाल में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण करने की अनुशंसा की है. रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने रघुनाथपुर प्रखंड के निखती कला एवं फीरोजपुर, हुसैनगंज प्रखंड के छपिया एवं हथौड़ा,हसनपुरा प्रखंड के उसरी एवं सरेया गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण करने की अनुशंसा की है.दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने दरौंदा प्रखंड के कोड़ारी कला एवं करसौत,सिसवन प्रखंड के महानगर एवं सिसवा कलां एवं हसनपुरा प्रखंड के चांद परसा गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण करने की अनुशंसा की है. बड़हरिया विधायक बच्चा पाण्डेय ने बडहरिया प्रखंड के राछोपाली, भोपतपुर एवं सदरपुर,पचरुखी प्रखंड के मखनुपुर एवं सरौती गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण करने की अनुशंसा की है. गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिंह ने गोरेयाकोठी प्रखंड के बिन्दवल गढ़ही,खुलासा एवं सतवार मौजे,बसंतपुर प्रखंड के बैजू बरहोगा एवं लकडी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण करने की अनुशंसा की है.महाराजगंज विधायक विजय शंकर दूबे ने भगवानपुर हाट प्रखंड के खेड़वा, चोरौली, बिठुना एवं महना, महाराजगंज प्रखंड के पिपरा खुर्द एवं शाहपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण करने के8 अनुशंसा की है. विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार जायसवाल ने आंदर प्रखंड के असॉव मुरदही पुराना पोखर के पास, दरौली प्रखंड के हरनाटार, जीरादेई प्रखंड के पुखरेडा विजयीपुर ढाला के पास, महाराजगंज प्रखंड के पिपरा खुर्द एवं जीरादेई प्रखंड के ठेपहा में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण करने के लिए अनुशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें