20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

अनुमडंल मुख्यालय में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के इस्तकबाल की तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में सोमवार को जुलूस निकाली जाएगी. मस्जिदों को रंग-बिरंगे लाइटों व झंझो आदि से सजाया गया है.

संवाददाता,महाराजगंज. अनुमडंल मुख्यालय में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के इस्तकबाल की तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में सोमवार को जुलूस निकाली जाएगी. मस्जिदों को रंग-बिरंगे लाइटों व झंझो आदि से सजाया गया है.कई लोगों ने अपने-अपने मोहल्ले को झंझों व लाइटों से सजाया है.वहीं खरीदारी को लेकर बाजारों मे भी भीड़ भाड़ रही ग्यारहवीं शरीफ मस्जिद में रखी गई मोहम्मद साहब की निशानी पैगंबर मोहम्मद साहब की यौम- ए-पैदादश पर जिला मुख्यालय में स्थित ग्यारहवीं शरीफ मस्जिद में रखी गई मोहम्मद साहब व बीवी फातिमा से जुड़ी प्रमुख निशानियों की जियारत के साथ इनका दीदार अकीदतमंद करेंगे.इससे लाखों लोगों की आस्थाएं जुड़ी हैं.बताते चले की जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित हजरत बल मस्जिद के बाद सीवान के ग्यारहवीं शरीफ मस्जिद में ही मोहम्मद साहब व बीवी फातिमा से जुड़ी निशानियां रखी गई हैं, जिनकी जियारत व दीदार साल में सिर्फ एक दिन पैगंबर मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदादश पर मनाए जाने वाले ईद मिलादुनबी के दिन की जाती है.यह निशानियां यहां पर पूरी तरह से महफूज रखी गई हैं.इन निशानियों में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहव के बाल, दो पैर के निशान पत्थर पर, हजरत अली करीमुल्लाह वजहों हाथ के पंजे का निशान पत्थर पर, पैर का निशान, हजरत फातमा जोहरा रजि.के चादर का टुकड़ा, हजरत इमाम हुसैन अलै. के हाथ का लिखा कुरआन शरीफ,बड़े पीर साहब के पैर का निशान, गौसेपाक साहब का जानेमाज (जिस पर वह नमाज पढ़ते थे), तय्यमुम की मिट्टी, हजरत इस्माइल अलै. के हाथों से कुर्बानी किए हुए दुम्मे का चमड़ा शामिल है,जिनकी लोग जियारत करेंगे.रविवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदें नाते और मिलाद की सदाओ से गुलजार थी. शाही जामा मस्जिद से निकलेगा जुलूस शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद व नखासा चौक स्थित छोटी मस्जिद समेत अन्य मस्जिदें रंग-बिरंगी रौशनी से सजाई गई हैं. रंग-बिरंगे फूलों से तोरणद्वार बनाए गए हैं.शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद से सुबह 9 बजे से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जायेगा.जो शहर के नखास चौक, मोहन बाजार, राजेन्द्र चौक, शहिद स्मारक चौक, काजी बाजार,पुुुुरानी बाजार, पसनौली होतेे हुए शाही जामा मस्जिद पहुुंचेगा. हसनपुरा में तैयारी पूरी हसनपुरा : प्रखंड के दर्जनों गांवों सोमवार को मोहमद पैगम्बर साहेब की जयंती मनायी जाएगी.जिसको लेकर अरंडा, हसनपुरा, उसरी खुर्द, शेखपुरा, खाजेपुर, निजामपुर, गायघाट, सेमरी, रजनपुरा टोलापुर व मन्द्रपाली में पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है.जगह जगह पताका से सजावट किया गया है. इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद सल्लालाहो अलैहे वसल्लम की जन्मदिन पर मुस्लिम समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें