सीवान: नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को मुख्य पार्षद सेंपी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा. बोर्ड की बैठक में 45 वार्डों में विकास कार्य कराने को लेकर तीन-तीन योजनाओं का चयन किया गया. साथ ही प्रशासनिक स्वीकृति भी दी गयी. बैठक के दौरान सभी एजेंडों पर गहन से विचार विमर्श किया गया. पहले हुए सशक्त स्थायी समिति की बैठक का संपुष्टि पार्षदों ने नहीं किया. जिस पर अधिकांश पार्षदों ने विरोध जताया है. शहर के साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के दिशा में कार्य किया जाये. समय से सभी कूड़ा का उठाव प्वाइंट से कराया जायें. सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से वार्डों की सफाई आउटसोर्स एजेंसी से कराने का निर्णय लिया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी को कहा गया कि जल्द से जल्द एजेंसी का चयन कराने के लिये निविदा का प्रकाशन कराऐं. वहीं नगर परिषद शहर को गंदगी से मुक्त करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठायेगा. साधारण बैठक में शहर के सभी घरों में नीले व हरे रंग के अलग-अलग दो डस्टबिन सौंपने का निर्णय लिया गया.इसके तहत एक लाख 20 हजार छोटे डस्टबिन खरीदने पर विचार किया गया. बताया गया कि इसका उद्देश्य शहर में कचरा प्रबंधन को व्यवस्थित करना और कचरे का रिसाइकिल कर उसके दुष्प्रभावों को कम करना है. सभी पार्षदों ने पूर्व प्रधान सहायक सह लेखापाल किशन लाल के बरखास्तगी पर भी चर्चा और विचार किये. सभी ने मांग किया कि बर्खास्तगी को रद्द करते हुये पहले जैसा कार्य दिया जाये. उन पर गलत कार्रवाई हुई है. शहर के श्रद्धानंद बाजार में नगर परिषद के जमीन पर मॉडल सब्जी मार्केट बनाने को लेकर भी चर्चा की गयी ताकि नगर परिषद के राजस्व में वृद्धि हो सकें. जिसके बाद पार्षदों ने विरोध जताया. कहा गया कि पहले नक्शा बनाया जाये और उसे सार्वजनिक करने के बाद अगली बैठक में एजेंडा में रखा जाये. पार्षद जयप्रकाश गुप्ता ने नगर परिषद क्षेत्र में हुए विभागीय कार्यो का जांच कराने का भी मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ वार्डों में लगाये गये सीमेटेड बेंच की क्वालिटी सही नहीं है. उन्होंने भुगतान पर रोक लगाने की मांग की. जांच के बाद ही भुगतान किया जाये. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सभी पार्षदों की मौजूदगी में सामान्य बोर्ड की बैठक संपन्न हुयी है. मौके पर पार्षद नीरज पटेल, राजाराम साह, अजीत कुमार, सादिक हुसैन, मोहम्मद शहाबुद्दीन सिद्दीकी, उर्मिला देवी, पल्लवी प्रिया, रीता देवी, पूजा देवी, अर्चना देवी, जयदा खातून, अमित कुमार, पवन कुमार, संतोष यादव, शोभा देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, लाडली खातून, सचिन सिंह, रामप्रवेश चौधरी, रिजवान उल्लाह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है