16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 प्रखंडों में अभी तक धान की खरीद नहीं हुई शुरू

जिले में किसानों से धान खरीद में 13 प्रखंडों के करीब 100 से अधिक समितियों में अब तक एक छटांक भी खरीदारी नहीं हुयी है.एक नवंबर से ही सरकारी समर्थन मूल्य पर पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से धान की खरीद का शुरुआत किया गया है.

संवाददाता,सीवान. जिले में किसानों से धान खरीद में 13 प्रखंडों के करीब 100 से अधिक समितियों में अब तक एक छटांक भी खरीदारी नहीं हुयी है.एक नवंबर से ही सरकारी समर्थन मूल्य पर पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से धान की खरीद का शुरुआत किया गया है.अभी अधिकांश किसानों ने कटनी शुरू नहीं की है.इसी कारण ही खरीद में तेजी नहीं आ रही. अनुमान है कि 15 नवंबर के करीब से कटनी में तेजी आयेगी.जिसके बाद ही किसानों से तेज गति से धान की खरीद हो पायेगी. धान की खरीद के पांचवे दिन मंगलवार को कुल 11 किसानों से 102. 800 एमटी धान की खरीद हो पायी थी.धान बेचने के लिये अब तक 1355 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें रैयत किसानों की संख्या 1135 और गैर रैयत किसानों की संख्या 220 है. द्वितीय सूची में 76 समितियों का किया गया है चयन इधर फसल अवशेष को जलाने से किसानों को रोकने के लिये विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा. अगर कोई किसान अपने खेत में पराली जलाते पकडे जाते है तो वैसे किसानों से सरकारी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद नहीं होगी़.धान खरीद की प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 तक चलेगी. धान खरीद के दौरान धान में नमी की मात्रा 17 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए.रैयत किसान 250 क्विंटल और गैर रैयत किसान 100 क्विंटल धान किसी भी क्रय केंद्र पर बेच सकते है.इधर जिला प्रशासन ने विभाग से अभी तक जिला का लक्ष्य प्राप्त नहीं होने के कारण चयनित समितियों के लिए एक-एक लॉट न्यूनतम लक्ष्य निर्धारण किया है. द्वितीय सूची में 76 समितियों का चयन किया गया है. इसके पहले 37 समितियों का चयन किया गया था. 99 क्विंटल धान की हुई है खरीद भगवानपुरहाट प्रखंड के मोरा खास पैक्स धान क्रय केंद्र पर किसान ओमप्रकाश सिंह से 99 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. किसान से धान खरीद के बाद उन्हें राशि ऑनलाइन भेजने की कार्रवाई की गयी है़ क्रय केंद्र के उद्घाटन के मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह, बीसीओ संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, प्रबंधक अवध किशोर सिंह, मालिक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बसंत मिश्रा, विजय कुमार ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, सोना सिंह, पिंटू शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें