Bihar Accident News: सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी गेट के समीप बुधवार को ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमे एक कि मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मरने वाले की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी 80 वर्षीय शेख शाहिद के रूप में हुई. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एमएम कॉलोनी गेट पर तीन लोग आग ताप रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तीनों लोगों को रौंद दिया.
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार
घटनास्थल पर ही शेख शाहिद की मौत हो गयी. जबकि मीरा देवी और मंगरु खान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया . इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं घटना के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.
घटना के बाद सड़क जाम
सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग एसएच-22 पर चांदपुरा चौक के समीप बुधवार को बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा ने एक मजदूर को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक झारखंड का रहने वाला था. जो धनकटनी में संग्रामपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. इधर आक्रोशित लोगों ने चांदपुरा चौक के समीप सड़क जाम कर चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया था. सूचना मिलते ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.