15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैरवा मेडिकल कॉलेज में अगले साल से इलाज शुरू करने का लक्ष्य

मैरवा के भोपतपुरा में 568 करोड़ 84 लाख के लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. उन्होंने बीएमएसआइसीएल के डीजीएम प्रमोद कुमार राय और कुणाल कंट्रक्शन के हेड इंचार्ज चेतन कटारिया तथा प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार ,मनोज कुमार से मेन ब्लॉक्, रेसिडेंशियल ब्लॉक्, होस्टल ब, इंजीनियरिंग सर्विशेज़, हॉस्पिटल सर्विसेज़ के बारे में प्रगति की विस्तृत जानकारी लिया

मैरवा: मैरवा के भोपतपुरा में 568 करोड़ 84 लाख के लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. उन्होंने बीएमएसआइसीएल के डीजीएम प्रमोद कुमार राय और कुणाल कंट्रक्शन के हेड इंचार्ज चेतन कटारिया तथा प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार ,मनोज कुमार से मेन ब्लॉक्, रेसिडेंशियल ब्लॉक्, होस्टल ब, इंजीनियरिंग सर्विशेज़, हॉस्पिटल सर्विसेज़ के बारे में प्रगति की विस्तृत जानकारी लिया. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया की तीन महीने का जो टारगेट तय किया गया था. उसमें संवेदक और बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों ने कार्य मे तेजी लाया है. हमारा लक्ष्य है कि अगस्त 2025 तक चिकित्सकीय सुविधा शुरू हो जाये. इस दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य को देखते हुए मैन पावर को बढ़ाया जाये. जिससे समय अवधि में लक्ष्य को हासिल कर लिया जाये.उन्होंने इन्टर्नस हॉस्टल जो बनकर तैयार है.उसको जाकर देखा.उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक कार्य को पूरा कर लिया गया है. मौके पर विधायक कर्णजीत सिंह,पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, मदन बैठा, उमेश सिंह,पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह, मनोज जैसवाल, राजीव प्रताप सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, मनोरंजन श्रीवास्तव, मोहन राजभर, बिट्टू मौर्या मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें