सीवान. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के एंबुलेंस चालक और इएमटी शुक्रवार की शाम चार बजे से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. एंबुलेंस कर्मियों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के अधीक्षक, सभी प्रभारी मेडिकल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं पीडीपीएल कंपनी के अधिकारियों को दे दी है. एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि उनके बकाया तीन माह का मानदेय, पीएफ एवं इएसआइसी का भुगतान कर सभी 102 एंबुलेंस कर्मियों का एक साथ नयी कंपनी में समायोजन 25 अक्टूबर की शाम चार बजे तक नहीं होता है, तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि 30 सितंबर को हड़ताल के दौरान सिविल सर्जन एवं विधायक अमरजीत कुशवाहा के द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया था कि आप लोगों का मानदेय का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर कर दिया जायेगा, परंतु अभी तक कोई भुगतान देय नहीं हुआ. इनकी प्रमुख मांगों में श्रम अधिनियम के तहत नयी कंपनी में मानदेय दिया जाये एवं कार्य लिया जाये, सभी 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों को प्रतिमाह कितना मानदेय दिया जायेगा को नियुक्ति पत्र में लिखित दिया जाये, पुराने कंपनी से कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के साथ पे स्लिप दिया जाये तथा सभी एंबुलेंस कर्मियों को नयी कंपनी में बीमा किया जाये आदि मांग शामिल हैं. एंबुलेंस कर्मियों ने तमाम पदाधिकारियों को हड़ताल पूर्व सूचना देते हुए गुहार लगायी है कि हमलोगों के परिवार एवं बच्चों के भविष्य को देखते हुए अविलंब वेतनादि का भुगतान कराएं, ताकि हमलोगों का परिवार इस भुखमरी एवं लाचारी से बच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है