संवाददाता,सीवान. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया . अध्यक्षता जिला सचिव तारकेश्वर यादव ने की. 11 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित प्रदर्शन के दौरान शहर के गांधी मैदान से मार्च निकाली गयी. यह मार्च अस्पताल रोड़, बड़हरिया मोड़, नया बाजार, जेपी चौक के रास्ते समाहरणालय पहुंची. जहां प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया. जिला सचिव ने कहा कि भू-सर्वेक्षण में व्याप्त धांधली पर रोक लगायी जायें और मालिकाना हक लगान रसीद नहीं लोक दस्तावेज के आधार पर तय की जाये. डिजिटलाईजेसन की अशुद्धि परिमार्जन के बजाए सरकार अपने स्तर से मूल कागजात का मिलान कर करावें. अंचल कार्यालय या राजस्व कर्मचारियों के कार्यालय से भू-रिकार्ड नष्ट किए गए अथवा गायब किये गय पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाये. सभा कर वक्ताओं ने कहा कि भूमिहीन पर्चाधारियों की बेदखाली पर रोक लगायी जाये बेदखल हुये पर्चा धारियों को सरकार दखल कब्जा दिलावें. शराबबंदी कानून का सख्ती से लागू किया जाये. डीएम से मांग किया कि भगवानपुरहाट थाना में घटित घटना की न्यायिक जांच कराया जाये. पीड़ित सभी परिवार को मुआवजा जल्द से जल्द मिलें. कहा गया कि वक्फ संशोधन बिल वापस लिया जाये.सभी किसानों को खाद बीज सरकारी मूल्य पर अविलंब उपलब्ध करायी जाये. किसानों की केसीसी एवं अन्य कर्ज को माफ किया जाये. बंद पड़े नल जल को चालू किया जाये. मौके पर इरफान अहमद, राजेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद ,भोला साह, बागेश्वर प्रसाद, समसुजामा साहेब, परशुराम प्रसाद, सत्य नारायण महाराज, भरत प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है