Bihar News: बिहार के सामाजिक उद्यमी एवं भारतीय युवा आइकॉन शरद विवेक सागर को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा ‘2024 यंग ग्लोबल लीडर’ के तौर पर चुना गया है. यह सम्मान हासिल करने वाले सागर बिहार के पहले और भारत के सबसे युवा व्यक्ति हैं. यह सम्मान देश के राष्ट्राध्यक्षों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं और उद्योगपतियों को दिया जाता रहा है. जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ऐतिहासिक भाषण दिया था. सागर को सम्मान देने की घोषणा गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अधिकारियों ने की.
सिवान के जीरादेई में जन्मे सागर ने महज 16 साल की उम्र में डेक्सटेरिटी ग्लोबल 2008 नामक संस्था का गठन किया और इस संस्था से ट्रेनिंग हासिल करने वाले छात्रों को दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी से 175 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिल चुकी है. इस संस्था का मुख्यालय पटना में हैं. सागर वर्ष 2016 में देश और दुनिया की मीडिया में छाये हुए थे, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यंग लीडर्स को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था. वे भारत की ओर से शामिल होने वाले एकमात्र युवा थे. बाद में नोबेल पीस सेंटर ने सागर को नोबेल पुरस्कार समारोह में भी आमंत्रित किया.
देश के सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में विशेषज्ञ के तौर पर सबसे अधिक मांग सागर की होती है. सागर की उपलब्धियों की सूची काफी लंबी है. महज 24 साल की उम्र में वे फोर्ब्स की ग्लोबल 30 सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे. बिहार से ऐसा करने वाले वे एक मात्र युवा है. यह नहीं हावर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन के प्रेसिडेंट बनने वाले सागर पहले भारतीय बने.
इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए सागर ने ट्वीट किया कि यह ऐतिहासिक क्षण है. इस सम्मान के लिए चुना जाना मेरे लिए गौरव की बात है.
Also read:ड्रेनेज कार्य में अतिक्रमण का अड़ंगा, रुका निर्माण कार्य