19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने पांच बाइकों में मारी टक्कर ,15 लोग जख्मी

.छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 के सिरसा मठिया गांव के पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह आठ बजे बोलेरो ने एक कतार में जा रही पांच मोटरसाइकिलों में टोकर मार दी. रौंद दिया.इस दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

संवाददाता सीवान/दरौंदा.छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 के सिरसा मठिया गांव के पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह आठ बजे बोलेरो ने एक कतार में जा रही पांच मोटरसाइकिलों में टोकर मार दी. रौंद दिया.इस दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में आरा जिले के बिहिया थाने के कल्याणपुर निवासी गणेश बीन की पत्नी ममता देवी,पुत्र रौशन बीन एवं पुत्री निशा बीन,राजकुमार बीन का पुत्र विनोद बीन,सुखल बीन का पुत्र गोरख बीन एवं राजकुमार बीन का पुत्र करण बीन शामिल है.वहीं अन्य नौ लोगों को हल्की चोटें आई हैं,जिनका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान में फेरी का काम करने वाले 15 व्यक्ति पांच मोटर साइकिल से छठीहार में भाग लेने अपने गांव कल्याणपुर जा रहे थे.ये सभी सिरसांव मठिया गांव के सामने एनएच 531 के एचपी पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे ही थे कि छपरा की तरफ से आ रही पथ निर्माण विभाग बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का बोर्ड लगा बीआर 01 पी 1396 नंबर की बोलेरो गाड़ी ने गलत दिशा में जाकर एक कतार से जा रहे पांचों मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद मोटर साईकिल पर सवार सभी लोग सड़क किनारे इधर-उधर फेंका गये.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस एवं एंबुलेंस की सूचना दी. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा में भर्ती कराया. जहां से छह लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ.जमशेद आलम एवं पकंज कुमार ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.गंभीर रूप से जख्मी गणेश बीन की पत्नी ममता देवी एवं रौशन बीन,राजकुमार बीन का पुत्र विनोद बीन,सुखल बीन का पुत्र गोरख बीन एवं राजकुमार बीन का पुत्र करण बीन को चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.जख्मी ममता देवी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें