20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार करोड़ के लूट में बिहार एसटीएफ से एक को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के रानीगंज बाजार में एक आभूषण दुकान में हुए चार करोड़ रुपये के लूटकांड के मामले में पश्चिम बंगाल के रानीगंज थाना, छपरा जिले के मांझी थाना और दरौंदा पुलिस के संयुक्त प्रयास से रविवार की सुबह नागेंद्र यादव को दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरही गांव से रविवार की अहले सुबह में गिरफ्तार किया

संवाददाता ,दरौंदा. पश्चिम बंगाल के रानीगंज बाजार में एक आभूषण दुकान में हुए चार करोड़ रुपये के लूटकांड के मामले में पश्चिम बंगाल के रानीगंज थाना, छपरा जिले के मांझी थाना और दरौंदा पुलिस के संयुक्त प्रयास से रविवार की सुबह नागेंद्र यादव को दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरही गांव से रविवार की अहले सुबह में गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में दरौंदा प्रभारी थानाध्यक्ष सह महाराजगंज के पुलिस निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि नौ जून को पश्चिम बंगाल के रानीगंज बाजार के एक ज्वेलरी दुकान में चार करोड़ के आभूषण की लूट हुई थी. इस लूटकांड में आधा दर्जन लुटेरे शामिल थे. जिसमे एक नागेंद्र यादव था, जो कि सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का निवासी है, घटना के बाद दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरही गांव में अपने फुआ के घर शरण लिए हुए था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुंची शेरही आभूषण की लूट कांड में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तार मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया. पुलिस के कहने के अनुसार आरोपी नागेंद्र यादव लूट कांड के बाद अपना मोबाइल फोन फेक दिया था. वहीं लूट कांड के दिन जिस अपराधी को गोली लगी थी. उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद नागेंद्र के नंबर के साथ साथ उसके पूरे परिवार के मोबाइल नंबर को सर्विसलाइन पर रखी थी. लूट कांड के बाद नागेंद्र भाग कर अपने फुआ के घर आ गया था. एक सप्ताह बीतने के बाद उसने अपने फुआ के मोबाइल से अपने चाची के मोबाइल पर फोन करके बताया कि मैं अभी दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरही गांव स्थित अपने फूआ के घर पर हूं. इतना ही बात करने के बाद पुलिस ने सर्विस लाइन पर रखे मोबाइल लोकेशन के आधार पर जानकारी इकट्ठा करने के बाद अगले ही दिन सुबह में स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पाया कि नागेंद्र यादव शेरही गांव में छुपा हुआ है. इस पर बिहार एसटीएफ टीम के साथ दरौंदा पुलिस और मांझी पुलिस ने रविवार की अहले सुबह शेरही गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नागेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लूटे गए आभूषण भी बरामद किया गया. नागेंद्र यादव के पिता पश्चिम बंगाल में खटाल का काम करता हैं. पुलिस निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रानीगंज थाने के एसआइ इम्दामूल हक के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद बंगाल पुलिस उसे अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें