संवाददाता,सीवान.अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को सदर प्रखंड के पुरैना दलित बस्ती में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर पांच दिनों तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया.अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 3539970 लक्षित घरों के 408533 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी.पहले पांच दिन टीकाकर्मियों द्वारा घरों का भ्रमण कर लक्षित बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने का काम किया जाएगा. जबकि 23 नवंबर को छूटे हुए बच्चों को दवा दी खुराक पिलाई जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 148 ट्रांजिट टीम लगाई गई है. साथ ही साथ 35 मोबाइल टीम कार्य कर रही है सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि जिला और प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस और जीविका सहित कई अन्य विभागों के संयुक्त सहयोग तथा आपसी समन्वय स्थापित कर पल्स पोलियों कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है.पोलियो की दवा का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होती है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि इसके लिए 1508 टीम बनाया गया है.जबकि 477 पर्यवेक्षीय टीम द्वारा पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान मूल्यांकन किया जाना है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित भ्रमणशील टीम द्वारा लक्षित घरों के अलावा ईंट भट्ठों, हाई रिस्क गांव और टोला का भ्रमण कर पोलियों की खुराक पिलाई जा रही है.इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नेसार अहमद,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह, एसएमसी यूनिसेफ कामरान खान, वीसीसीएम यूएनडीपी, बीसीएम, बीएमसी, एएनएम,आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है