संवाददाता,सीवान, जिले के पांच प्रखंडों में 34 पैक्स में चुनाव के लिये मतदान रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ़ मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक हुआ़ चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी़ मतदान संपन्न होने के बाद सभी बूथों से मतपेटी को लेकर चुनाव कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच वज्रगृह में जमा कराया़ मतगणना सोमवार को सुबह आठ बजे से हुसैनगंज में बने मतगणना केंद्र पर शुरू होगा़ चौथें चरण का मतदान हुसैनगंज, हसनपुरा, सिसवन, रघुनाथपुर और आंदर प्रखंड के 119 मतदान केंद्रों पर कराया गया है़ मतदान केंद्रों पर पीसीसीपी पार्टी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, एवं मजिस्ट्रेट पूरे दिन गश्त लगाते रहे़ जिला प्रशासन के तरफ से अधिकारियों की टीम भी सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेती रही़ सभी मतदान केंद्रों पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी थी़ मतदान केंद्र के बाहर खड़े लोगों को दूर किया जा रहा था़ गश्ती दल दल के द्वारा चिन्हित मतदान केंद्रों का भ्रमण किया जा रहा था़ पैक्स चुनाव को लेकर मतदान करने के लिये वोटरों में काफी उत्साह देखा गया़ सभी ने वोट डाल कर प्रत्याशियों की किस्मत को मतपेटी में बंद किया़ हुसैनगंज में 4054 वोटरों के डाला वोट संवाददाता, हुसैनगंज. प्रखण्ड क्षेत्र के पांच पैक्सों में चौथे चरण में रविवार को प्रखंड के स्थानीय पंचायत खानपुर खैरांटी, मचकना, पूर्वी हरिहांस, हथौड़ा व छाता में 13 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में लगभग 45 प्रतिशत मतदान हुआ. ठंड मौसम के कारण भी बुजुर्ग मतदाताओं में भी मतदान की गर्मजोशी ऐसी देखी गई. बूथ संख्या 1 हसनपुरवा में बुजुर्ग महिला तेतरिया देवी,छाता में बूथ संख्या 4 पर बुज़ुर्ग मतदाता झमन भगत,बब्बन भगत,भागमती देवी एवं दिव्यांग नन्द कुमार यादव ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया .वहीं बूथ संख्या 4 पर एक फर्जी मतदाता दूसरे के नाम पर वोट डाल दिया था. विदित है कि प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 8790 है जिसमें 4054 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया.जिसको लेकर कुछ देर माहौल गर्म था. कड़ी व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव,सीओ दिव्य प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी सभी 13 बूथों पर जाकर जायजा लिये.वहीं मतदान के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट डीएसओ सीमा कुमारी, ऑब्ज़र्वर निशांत कुमार भी बुथों का निरीक्षण किया.साथ ही दो जोनल मजिस्ट्रेट,ऑब्ज़र्वर एवं निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने दो दिसम्बर की सुबह पाँच प्रखण्डों के लिए होने वाले मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि दो दिसम्बर को सुबह 8 बजे से हुसैनगंज, आंदर,रघुनाथपुर, सिसवन एवं हसनपुरा प्रखण्ड की मतगणना अल्फाबेटिकल सिस्टम से प्रशासन के देख रेख में कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रखण्ड के लिए अलग मतगणना काउंटर बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है