13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी के घर से नकद सहित 15 लाख की चोरी

महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर नयी बस्ती मुहल्ले में बंद मकान का ताला काट चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. चोरों ने सोमवार की शाम दवा व्यवसायी के घर से नकद सहित 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी की है.

प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर नयी बस्ती मुहल्ले में बंद मकान का ताला काट चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. चोरों ने सोमवार की शाम दवा व्यवसायी के घर से नकद सहित 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी की है. घटना के संबंध में मकान मालिक मनोज कुमार तिवारी के पुत्र गौतम तिवारी ने बताया कि मैं लखनऊ में रहता हूं. मुझे पिता जी ने फ़ोन किया कि हमलोगों को प्रयागराज जाना है, घर आ जाओ. जिसके बाद मैं घर आ गया. रविवार की रात्रि मकान में था. सोमवार की सुबह पटना जाना था तो पूरे मकान का ताला बंद कर 10 बजे के करीब पटना निकल गया. परिजनों से बात हुई तो वे लोग बोले कि सात बजे तक सीवान मकान पहुंच जायेंगे. जब परिजन तकरीबन सात बजे पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला खोला. देखा कि मकान का दरवाजा खुला हुआ है. अंदर प्रवेश किया तो सभी कमरे में समान बिखरा पड़ा हैं और अलमीरा टूटा हुआ है. जहां अलमीरा में रखे तकरीबन 10 से 12 लाख के ज्वेलरी और मकान बनाने के लिए रखी गयी साढ़े पांच लाख नकद की चोरी हो गयी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं . डॉग स्क्वायड ने की जांच चोरी के बाद थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने इसकी सूचना छपरा डॉग स्क्वायड टीम को दी. जहां मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे डॉग स्क्वायड टीम में शामिल सिपाही सुरेंद्र ने ( डॉग जैक ) को लेकर सीवान पहुंची घटनास्थल का जांच की. लेकिन चोरी के संबंध में सफलता नहीं मिल सकी. पुलिस कर रही हैं सीसीटीवी कैमरे की जांच इधर चोरी की घटना के बाद पुलिस उस मुहल्ले में लगी सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही हैं. हालांकि फुटेज से भी मंगलवार की दोपहर तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी थी. कटर से काटा गया है ताला मकान मालिक के मुताबिक चोरों ने जिस तरह ताला काटा हैं. देखने प्रतीत होता हैं कि वैसे कटर से ही ताला को काटा जा सकता हैं. क्योंकि सभी दरवाजे में दो दो ताला लगा कर रखा था. वहीं चोरों ने बैडरूम को ही निशाना बनाया हैं. गेस्ट रूम में प्रवेश भी नहीं किया है. परिजनों ने यह भी बताया कि इस चोरी की घटना में पहले रेकी की गई हैं. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हैं. चार बजे तक घर था सुरक्षित परिजनों के मुताबिक बगल के एक व्यक्ति ने बताया कि मैं चार बजे आपके घर के समीप से गुजरा तो अंदर के दरवाजा में ताला बंद था. हमने रुक कर भी देखा. लेकिन जब परिजन संध्या सात बजे लौटे तो चोरी हो चुकी थी. यानी चोरों ने साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे के बीच घटना को अंजाम दिया हैं. बोले थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें