सीवान. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल ब्लड बैंक में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद इसराइल ने की. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय इस साल विश्व रक्तदाता दिवस का स्लोगन 20 इयर्स ऑफ़ सेलिब्रेटिंग गिविंग: थैंक यू डोनर्स रखा गया है. डॉक्टर मोहम्मद इसराइल ने कहा कि इस दिन के जरिए युवा लोगों और आम जनता के बीच नियमित रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देने और ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा की अगर खून देकर किसी की जान बच सकती है तो यह मानवता के लिए सबसे बड़ी सेवा होती है. बहुत से लोगों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है और रक्तदान करके हम आसानी से उन्हें जीवनदान दे सकते हैं. रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज में गौरवान्वित स्थान रखता है और दूसरों के लिए प्रेरणा होता है.शिविर में नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने भी रक्तदान कर लोगों की रक्तदान करने के लिए जागरूक किया. एक साल में तीन से चार बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता हुएसम्मानित 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक तीन से चार बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मोमेंटो एवं मेडल से रक्तदाताओं को प्रभावी अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद इसराइल एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनूप दुबे ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में रक्तदाता साहिल रजा, अंकित अग्रवाल,इलियास हुसैन, अब्दुल सलीम, भारत भूषण पांडे, सद्दाम हुसैन, सचिन सौरभ,नवीन चंद्र जैन, अनामिका सिंह, मधु पांडे,मोहम्मद किताबुद्दीन तथा गोल्डी मधानी शामिल है. ब्लड बैंक द्वारा आठ बेहतर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान कराने वाले सामाजिक संगठनों को मेडल एवम मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में डीबीडीटी सीवान, एसबीडीसी सीवान, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप, लक्ष्मी नर्सिंग होम टीम, एचडीएफसी बैंक, डायट सीवान, संत निरंकारी समाज तथा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शामिल हैं. साहिल मकसूद ने सभी रक्तदाताओं को दिया धन्यवाद डीबीडीटी सीवान के संस्थापक साहिल मकसूद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रक्त शिविर आयोजित किया गया और 45 डिग्री तापमान वाली पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद रक्त वीरों के हौंसले कमजोर नही पड़े और बीते वर्ष से अधिक इस बार रक्त वीरों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए जरूरतमंदों के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई और रक्तदान किया.यूथ फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर मुमताज ने बताया कि आज सीवान सदर ब्लड बैंक से 50 अधिक थैलेसीमिया बच्चे जुड़े हैं जिन्हें हर महीने में दो बार खून की जरूरत होती है. आज का शिविर विशेषकर ऐसे जरूरतमंद और मासूम बच्चों के लिए ही आयोजित किया गया है जिससे कि आसानी से इनकी रक्त की आवश्यकता पूरी हो सके. यूथ फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य डॉक्टर रबियुद्दीन ने बताया कि इस रक्त दान शिविर में काफी उत्साह देखने को मिला.सभी ब्लड डोनर्स का शुक्रिया अदा करते हुए डाक्टर रबीउद्दीन ने बताया कि जो लोग नियमित रूप से रक्त दान करते हैं उन्हें कई गंभीर बीमारियों से मुक्ति मिलती है.इस मौके पर टीम के सदस्य निखत आलम,अंकित अग्रवाल, रोहन अग्रवाल,अंकित जैन,संदीप,नेमत खान,मोहम्मद नदीम,संदीप चौरसिया,इरशाद हुसैन,अनामिका सिंह,अल्ताफ मलिक,डॉक्टर एम अली खान,डॉक्टर रेशमी कुमारी,डॉक्टर वंदना वर्षा,डॉक्टर प्रदीप कुमार,डॉक्टर जेबा परवीन,डॉक्टर चिराग अली,डॉक्टर सोहेल अब्बास इत्यादि मौजूद रहे और रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है