सीवान. धनतेरस पर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो गयी. मंगलवार को खाली रहने वाली सड़के लगभग पूरे दिन पूरा शहर जाम में जकड़ा रहा. जाम में फंसकर गाड़ियां रेंगती रहीं. वाहन चालक हलकान रहे. पैदल निकलना भी मुश्किल रहा. चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद ट्रैफिक सिस्टम बेपटरी रही. फतेपुर बाईपास मोड़ से स्थिति बेहद खराब रही. बाबुनिया मोड़ से लेकर श्रीनगर सुदर्शन चौक तक जाम का नजारा दिखा. मैरवा की ओर जातीं गाड़ियां रेंगती नजर आयीं. शहर की ओर से बाइकों की भीड़ ने जाम की समस्या और गंभीर बना दिया. पांच मिनट का रास्ता तय करने में आधा घंटे तक का समय लगा. अस्पताल मोड़ पर सबसे ज्यादा परेशानी हुई. साथ ही साथ थाना रोड भी जाम था. हर रोड में वाहन चालक व मुसाफिरों ने झेली परेशानी वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा . अस्पताल मोड़ ,थाना मोड़ व जेपी चौक के पास भी गाड़ियों के बीच आम लोग असहाय नजर आए . चौक के चारों ओर जाम में गाड़ियां फंसी रहीं .शहरवासियों का कहना है कि त्योहार में बढ़ती भीड़ को देखकर ट्रैफिक व्यवस्था को पुख्ता करने की जरूरत है. लेकिन त्योहारों के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस रणनीति नहीं होने से आम लोगों को पर्व में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . वैकल्पिक रास्तों और गलियों में भी छोटे वाहनों की भीड़ अस्पताल रोड से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क पर तो पैर रखना भी मुश्किल हुआ था .सड़क पर सैकड़ों फुटपाथी दुकानों व ठेलों से पैदल चलना भी कठिन हुआ था. बाजार में त्योहार से जुड़ी सामग्री की दुकानों के कारण खरीदारों की भीड़ है .दोनों ओर फुटपाथी दुकानदारों का अतिक्रमण से चौड़ी सड़क गली बन गयी है . भीड़ में एक रिक्शा प्रवेश करने कर जाने पर जाम लग जा रहा है .मंगलवार की दोपहर तो पैदल चलना दूभर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है