सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ के समीप सोमवार की देर रात वैन व स्कॉर्पियो की टक्कर में शहर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी की मौत हो गई. जबकि स्कॉर्पियो सवार दो लोग घायल हो गए. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने व्यवसायी को सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डाक्टर ने उसे मृत कर दिया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक व्यवसायी नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर चुआंठ गली निवासी प्रकाश कुमार ब्याहुत के रूप में हुई. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मंगलवार की सुबह फतेहपुर चुआंठ गली स्थित सभी दुकानें बंद रही. सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर शोक मनाया. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार दवा व्यवसायी प्रकाश कुमार ब्याहुत सोमवार को पटना से दुकान का सामान लेने गए थे. देर रात अपनी इको वैन से सीवान आ रहे थे, तभी सिसई मोड़ के समीप एक स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई. टक्कर के दौरान प्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि स्कॉर्पियो सवार दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद प्रकाश के परिजनों ने जब गाड़ी में लगे जीपीएस का जांच किया तो पता चल कि करीब एक घंटे से गाड़ी सिसई मोड़ पर खड़ी है. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी में प्रकाश की मौत हो गई है. शव को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है