19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए ने फल व्यवसायी के घर की छापेमारी

सराय थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा पर सोमवार की सुबह एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस के मदद से एक फल व सब्जी के थोक व्यवसायी के घर छापेमारी की.टीम ने यहां तकरीबन पांच घंटे पूरे घर की छानबीन की तथा घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की.इसको लेकर मोहल्ले में विभिन्न तरह की चर्चा बनी रही.

संवाददाता,सीवान. सराय थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा पर सोमवार की सुबह एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस के मदद से एक फल व सब्जी के थोक व्यवसायी के घर छापेमारी की.टीम ने यहां तकरीबन पांच घंटे पूरे घर की छानबीन की तथा घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की.इसको लेकर मोहल्ले में विभिन्न तरह की चर्चा बनी रही. बताया जाता है कि परिवार के एक सदस्य के खाते में बड़ी रकम आने का मामला सामने आने के बाद यह जांच की कार्रवाई चली.टीम के द्वारा किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है. छापेमारी सुबह तकरीबन 5 बजे से शुरू हुयी.अचानक बड़ी संख्या में पुरानी किला पोखरा में पुलिस बल की मौजूदगी से लोगों में हड़कंप रहा.बताया जाता है कि पुरानी किला पोखरा निवासी अख्तर अली उनके पुत्र सोहैल और आमिर फल सब्जी और कपड़ा का करोबार शहर में ही करते हैं.सुबह एनआइए की पांच सदस्यीय टीम ने छापेमारी शुरू की. जहां जांच भी की गई और अख्तर अली उनके पुत्र सोहैल और आमिर से पूछताछ की गई.टीम ने तकरीबन साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की और रिपोर्ट लेकर चली गयी. सुहैल अली शहर की सब्जी मंडी में पिता के साथ सब्जी का कारोबार करता है.उसका भाई आमिर अली शहर के तेलहट्टा बाजार में कपड़े की दुकान चलाता है. सोहैल का कारोबार हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से होता है. सोहैल के बैंक खाते में हुए अत्यधिक लेन देन को देखते हुए उसका अकाउंट करीब छह महीने पहले ब्लॉक कर दिया गया था. इसके बाद टीम ने सीवान सदर सीओ रवि शेखर, सराय थाना, पचरुखी थाना और नगर थाना की पुलिस के साथ छापेमारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें