प्रतिनिधि,सीवान. सदर अस्पताल में मंगलवार को हुई फायरिंग की जांच मंगलवार की देर शाम एसडीएम,एसडीपीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने की.इस घटना के बाद अस्पताल कर्मी काफी दहशत में है .कर्मियों का कहना है कि अस्पताल में प्रतिदिन कैदी जांच के लिए आते रहते हैं.यदि स्थिति ऐसी रही तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन को सुरक्षा का व्यवस्था करना चाहिए. मालूम पो कि मंगलवार की संध्या तकरीबन 4:30 बजे सदर अस्पताल स्थित दीदी की रसोई के समीप एक अपराधी ने फायरिंग करना शुरू कर दी.अपराधी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव निवासी अरबाज आलम हैं .इस घटना एक युवक को गोली लग गई .जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन अपराधी भागने लगा. इसके बाद उसे दौड़ा कर गल्ला मंडी मोड़ के समीप एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया. मंगलवार की संध्या एसडीएम सुनील कुमार, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश प्रीतम और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह देर रात्रि तक मामले की जांच की. जहां सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज और गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की आने और जाने की गतिविधि पर जांच की गयी. एफएसएल टीम ने लिया सैंपल घटना के बाद इसकी सूचना नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने एफएसएल टीम को दिया .जहां एफएसएल टीम के तीन सदस्ययी टीम सदर अस्पताल पहुंची और घटनास्थल से गिरे खून का सैंपल लिया और इसके बाद बरामद हथियार का फिंगर प्रिंट्स लेकर जांच के लिए चली गई. चल रही है तरह-तरह की चर्चा इधर सदर अस्पताल में घटना के बाद अस्पताल कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा चल रही है. लोगों का कहना है कि गिरफ्तारअपराधी बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना निवासी सद्दाम हुसैन को गोली मारने आया हुआ था. लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण वह भागने के दौरान फायरिंग कर दी. जिसमें युवक को गोली लगी है. मौके से फरार हो गये थे बिहार पुलिस के जवान बताया जाता हैं कि अपराधी में जैसे ही दीदी की रसोई के समीप फायरिंग किया.उसी समय सदर अस्पताल के मुख्य गेट के बगल में ही बिहार पुलिस के जवान मौजूद थे .लेकिन गोलीबारी की घटना होते ही अपराधी को देखकर जवान भी मौके से फरार हो गये. बोले थानाध्यक्ष नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया.घायल भी सुरक्षित हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है