सीवान. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढीकरण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर विकसित किया जायेगा. इसको लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी. जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को चिन्हित किया गया है, जहां टीकाकरण कॉर्नर खोला जायेगा. यहां पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. सरकार ने फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे शुरू किया है.यदि, टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से संबंधित पंचायतों के लाभुकों को शत-प्रतिशत टीकाकृत किया जाता है तो इसे जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में संचालित किया जाएगा. 15 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा वर्चुअल मोड टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया जायेगा. पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग की पहल : सिविल सर्जन डॉ. श्री निवास प्रसाद ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पूर्ण टीकाकरण के 95 प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति करना है. सरकार ने कहा है कि यह कदम टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत बनाने और गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उठाया गया है. यह पहल राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का हिस्सा है. उन्होंने कहा की समाज के आखिरी पायदान के लाभुकों को संपूर्ण टीकाकरण के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है. ताकि, शून्य से पांच साल तक के बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण टीकाकृत किया जा सके. सीएचओ और एएनएम को दिया जायेगा प्रशिक्षण : डीपीएम विशाल कुमार ने बताया कि इसके लिए चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पंचायत और वार्ड में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा. साथ ही, इसके लिए संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि, टीकाकरण कॉर्नर के उद्देश्य को पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है