23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप ने 29 पुस्तकालयों को किया हाइटेक

सीवान.ग्रामीण बच्चों को अब गांव में ही हाइटेक पुस्तकालय की सुविधा मिलेगी. जिला परिषद द्वारा विकसित 29 हाइटेक सार्वजनिक पुस्तकालय शिक्षा की लौ जलायेगा. सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय के विकास पर करीब तीन करोड़ 46 लाख रूपये खर्च किए गये हैं.. पुस्तकालय के जरिए बच्चे अपना ज्ञान बढ़ाने का काम करेंगे.

संवाददाता, सीवान.ग्रामीण बच्चों को अब गांव में ही हाइटेक पुस्तकालय की सुविधा मिलेगी. जिला परिषद द्वारा विकसित 29 हाइटेक सार्वजनिक पुस्तकालय शिक्षा की लौ जलायेगा. सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय के विकास पर करीब तीन करोड़ 46 लाख रूपये खर्च किए गये हैं.. पुस्तकालय के जरिए बच्चे अपना ज्ञान बढ़ाने का काम करेंगे. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद पुस्तकालय को बच्चों के लिये खोल दिया गया है. पुस्तकालय में बहुत सारे नामी गिरामी लेखकों की पुस्तकें रखी गई हैं. इससे युवाओं को कंपटीशन की तैयारी करने में भी सहायता मिलेगी है. देश दुनिया की खबरों के लिए प्रमुख समाचार पत्र भी मंगाये जायेंगे. जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने बताया कि बच्चों को इससे काफी फायदा होगा, उन्हें पढ़ाई करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हायर एजुकेशन की सुविधा जब गांव में मिलेगी, तो बच्चे पढ़ाई के बाद रोजगार की मुहिम से जुड़ सकेंगे और गांव के लोगों को भी पुस्तकालय से काफी फायदा होगा और वहां पर शिक्षित हो पायेंगे. इन जगहों पर हुआ है पुस्तकालय का निर्माण इसका निर्माण चंद्रशेखर सिंह रामप्रसिद्ध सिंह इंटर कॉलेज खालवा, जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बलईपुर, बाबा बालनाथ उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज चिताखाल, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बंगरा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनाटार डुमरहर, उच्च माध्यमिक विद्यालय खेढाय, सहदुलेपुर, बडरम, गायघाट, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज लहेजी, इस्लामिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज सीवान, उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू लकड़ी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माधोपुर, सिकंदरपुर, शीतल प्रसाद हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज भीमपुर, उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज राजपुर, अंबेडकर पुस्तकालय रघुनाथपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सावन विग्रह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दरौंदा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिकटिया, उच्च विद्यालय किशनपुरा, इंद्र सिंह उच्च विद्यालय हिडसर, यदू साह प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट, रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय रोशन नगर भीठी, प्लस उच्च विद्यालय हीरापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुबे टोला गोरेया कोठी में कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें