21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस थाने में सीसीटीवी कैमरा नहीं, वहां लगाएं: आयुक्त

सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने जिले के जिन थानों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है वहां जल्द लगाने का निर्देश दिया है, जहां अभी तक नहीं लग सका है. साथ ही जहां लग चुका है, और वह कार्य नहीं कर रहा है उसको फंक्शनल करने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधि-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.

सीवान. सारण प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा ने जिले के जिन थानों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है वहां जल्द लगाने का निर्देश दिया है, जहां अभी तक नहीं लग सका है. साथ ही जहां लग चुका है, और वह कार्य नहीं कर रहा है उसको फंक्शनल करने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधि-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.बैठक में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता सहित विविध विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहें. बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा राजस्व से संबंधित प्रतिवेदन पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. नीलाम पत्र वाद में की जा रही कार्रवाई के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने पुराने एवं बड़ी राशि वाले मामलों को प्राथमिकता के तौर पर त्वरित गति से निपटाने का निर्देश दिया. अक्टूबर माह में पर्व-त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था से संबंधित की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली. जिले में ट्रैफिक के सुचारू ढंग से संचालन हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी आयुक्त द्वारा ली गई. खनन से संबंधित बनाये गये जिला टास्क फोर्स द्वारा खनन कानून के तहत नये प्रावधानों के तहत की जारी कार्रवाई के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी आयुक्त द्वारा ली गई. वहीं पैक्स चुनाव के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी लिया. मुख्य सचिव द्वारा महीने के प्रत्येक मंगलवार को विविध विभागों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में दिए जा रहे निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा आयुक्त ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें