16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से मिस्त्री की मौत

दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा शिवाला के समीप खेती करने के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाने की दौरान करेंट लगने से एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. बिजली का कार्य कर रहे अन्य कर्मी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन महाराजगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

संवाददाता, दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा शिवाला के समीप खेती करने के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाने की दौरान करेंट लगने से एक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. बिजली का कार्य कर रहे अन्य कर्मी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन महाराजगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजली मिस्त्री मेसर्स ए मार्क सर्विसेस के यहां कार्य कर रहा था. कृषि के ट्रांसफॉर्मर के लिए अलग से तार खींचा जा रहा था. उस तार के नजदीक से 11 हजार बोल्ट का तार गुजरा था. तब तक बिजली मिस्त्री लोहे की पाइप उठा रहा था. जो 11 हजार बोल्ट के तार में सट गया. जिसके बाद करेंट लग गया. मृतक महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव निवासी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन एवं गांव के लोग दरौंदा थाना में पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने बिजली विभाग के पर लापरवाही का आरोप लगा रहें है. मृतक प्रमोद सिंह के दो लड़के अनुराग कुमार एवं अंश कुमार है. दोनों लड़के पत्नी गिरजा देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. कनीय अभियंता दीपक कुमार का कहना है कि विभाग से किसी ने शट डाउन नहीं लिया था. लेकिन घटना घटी है इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें