Rain Alert: बिहार के अधिकांश जिलों में उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी करते हुए गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, कैमूर, रोहतास, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, कैमूर, रोहतास, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
गोपालगंज में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने गोपालगंज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 2 से 3 घंटों में गरज के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार सोमवार की सुबह बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. जिससे बादलों की आवाजाही के बीच बारिश की संभावना है. लेकिन बारिश से भी उमस से राहत नहीं मिलेगी. हवा की गति धीमी होने और उमस बढ़ने से लोग बेचैन रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार के शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस से नाराज, संघ ने व्यवस्था बंद न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों को किया सतर्क
मौसम में होने वाले बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने इन जिलों के लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना को देखते हुए घर से बाहर न निकलें और यदि किसी खुली जगह में हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले लें. किसी पेड़ या बिजली के खंभे के नजदीक न खड़े हों.
ये वीडियो भी देखें: